विषय- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी में नियमित चिकित्सा शिक्षको के चयन हेतु 16.04.2025 को होने वाले साक्षात्कार की तिथि परिर्वतन की सूचना के सम्बन्ध मे । उपरोक्त विषयक निदेशक पी०जी०आई / अध्यक्ष चयन समिति के पत्र संख्या- पी०जी०आई / निदेशक / कैम्प / 430 / 2025 दिनांक 27.03.2025 के माध्यम से साक्षात्कार की तिथि 16.04.2025 निर्धारित की गयी थी। अपरिहार्य कारणो से साक्षात्कार की तिथि में परिर्वतन किया गया है। अतः उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि निदेशक पी०जी०आई / अध्यक्ष चयन समिति के पत्र संख्या – पी0जी0आई0 / निदेशक / कैम्प / 582 / 2025 दिनांक 12.04.2025 के माध्यम से निर्देशित किया कि दिनांक 16.04.2025 को होने वाले साक्षात्कार के स्थान पर दिनांक 23.04.2025 को प्रातः 09:30 बजे डा० बी०सी० जोशी गेस्ट हाउस, संजय गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में साक्षात्कार आयोजित होगा ।